कश्मीरी अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद के कारण यहां जनजीवन प्रभावित रहा। कश्मीर में पिछले 110 दिनों से अशांति चल रही है। लेकिन धीरे-धीरे वहां के हालात सामान्य हो रहे हैं।
हालांकि पिछले एक हफ्ते से लोग अलगाववादियों के बंद की अनदेखी कर बाहर आ रहे हैं। बाज़ार में दुकानें खुलने के साथ-साथ वहां पर गांड़ियों का आना-जाना भी शुरू हो गया है। लाल चौक के पास दुकानें खुलने लगी है और टैफिक बढ़ रहा है।
लोगों के आने-जाने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन प्रशासन की तरफ से चार लोगों के इकट्ठा होने पर अब भी पाबंदी है। अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर हर जगह चौकसी बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिये संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात किया गया है।
Source : News Nation Bureau