घाटी में जारी हिंसा और पीडीपी-बीजेपी गठबंधन में तल्खी के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगी।
कश्मीर में हिंसा के ताजा मामले को लेकर आलोचना का सामना कर रहीं महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक में राज्य में मौजूदा स्थिति को संभालने और आगे राज्य में शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा कर सकती हैं।
इस बैठक में महबूबा कश्मीर के लोगों खासकर युवाओं के बीच पनपते अलगावाद की भावनाओं के समाधान को लेकर पीएम मोदी से बात करेंगी। महबूबा की कोशिश है कि केंद्र से मिलकर राज्य की स्थित को जल्द से जल्द संभाला जाए।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर घाटी में इंटनेट सेवा बंद होने से आई पत्थरबाजी में कमी, प्रशासन ने 300 वाट्सएप ग्रुप किया बंद
बताया जा रहा है कि महबूबा की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव की पृष्ठभूमि में भी होगी। यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुयी और अब तक का सबसे कम मतदान हुआ था।
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे पर हो सकते हैं कई बड़े रक्षा करार
HIGHLIGHTS
- घाटी में बिगड़ते हालात को लेकर हो सकती है बात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी महबूबा मुफ्ती
Source : News Nation Bureau