New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/KashmirInfiltrationbid-688455704-6-62-5-49.jpg)
फाइल फोटो
आतंकियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने हाजिन पायीन गांव में समीर अहमद मीर पर गोलीबार की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
Advertisment
इससे पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों ने पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी थी. उन्हें इससे पहले अगवा कर लिया गया था. पुलिस का कहना है कि पूर्व एसपीओ बशरत अहमद का शव पुलवामा जिले से बरामद किया गया. उन्हें शुक्रवार को शोपियां जिले से बंदकधारियों ने अगवा कर लिया था.
आतंकवादियों ने जिन दो अन्य लोगों को भी अगवा किया गया था, उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया गया है. बीते 15 दिनों में बंदूकधारियों द्वारा लोगों को अगवा कर उनकी हत्या करने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी शोपियां जिले से दो लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी.
Source : News Nation Bureau