करीब चार महीने बाद घाटी में सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट आया है। 8 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ था। शनिवार को घाटी में ऑफिस, स्कूल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल गए।
शनिवार को पहली बार पूरे दिन पेट्रोल पंप, स्कूल औऱ दुकानें खुली रहीं। हालांकि इनमें से कुछ लोगों के अलगाववादियों की धमकी को चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अपना काम जारी रखा था लेकिन शनिवार को पूरी घाटी में जनजीवन पटरी पर लौटती दिखी।
वहीं अलगाववादियों ने दो दिनों के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों में ढील दी है। इस दौरान श्रीनगर की सड़कों पर जबरदस्ती भीड़ रही और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की बसों में लोग भरे दिखे। अधिकारियों के मुताबिक सरकारी कार्यालयों, बैंकों और पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी पूरी संख्या में दिखे।
वानी के मारे जाने के बाद घाटी में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लगातार होने वाले विरोध प्रदर्शनों की वजह से घाटी का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था।
HIGHLIGHTS
- चार महीनों के बाद कश्मीर घाटी में सामान्य हुई जिंदगी
- शनिवार को पहली बार पूरे दिन पेट्रोल पंप, स्कूल औऱ दुकानें खुली रहीं
Source : News Nation Bureau