7 दिनों की ED हिरासत में भेजे गये कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शब्बीर शाह को विशेष अदालत ने बुधवार को 7 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शब्बीर शाह को विशेष अदालत ने बुधवार को 7 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
7 दिनों की ED हिरासत में भेजे गये कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह (फाइल फोटो)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शब्बीर शाह को विशेष अदालत ने बुधवार को 7 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

Advertisment

डेमोक्रेटिक फ्रिडम पार्टी (डीपीएफ) के अध्यक्ष शब्बीर शाह को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की एक अदालत ने शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। शाह को मंगलवार शाम को उसके संत नगर के आवास से बडगाम जिले के हुमहामा पुलिस थाने लाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, 'यह गिरफ्तारी हवाला डीलर मुहम्मद असलम वानी के खुलासे के बाद हुई है।'

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सात अलगाववादी नेताओंको गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को दिल्ली में एनआईए अदालत में पेश किया गया। सभी को 10 दिनों की एनआईए हिरासत में भेजा गया है।

सभी को एनआईए ने कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान से फंड लेने के आरोप में 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है।

Source : News Nation Bureau

kashmir ED custody separatist Shabir Shah
Advertisment