/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/22/terroristjammuandkashmir-39.jpg)
सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के पुलवामा (pulwama) और राजपुरा (rajpura) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. 2 आतंकवादियों को छिपे होने की खबर हैं.
वहीं सुरक्षाबलों (Security forces) ने अवंतीपोरा (Awantipora) को भी घेर लिया है. यहां पर आतंकवादियों (terrorists) की मौजूदगी की सूचना मिली है. तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
Jammu and Kashmir: Security forces have launched a cordon and search operation in Awantipora following inputs about the presence of terrorists. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 22, 2019
बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के भीतर आतंकवादियों की घुसपैठ करा रहा है. जम्मू-कश्मीर में अभी भी कई आतंकवादी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबल उन्हें खोज-खोज कर ढेर कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय सेना ने भारतीय सेना ने पीओके में स्थित आतंकी शिविर को तबाह कर दिया है. इस हमले में कई आतंकी ढेर हुए हैं. इसके अलावा नीलम घाटी में 4 आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया है.