logo-image

पुलवामा के आतंकियों ने दीवार पर लिखा, अफज़ल गुरू का बदला था ये हमला

कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को हुए एनकाउंटर आतंकियों को मार गिराया। लेकिन जिस इमारत में एनकाउंटर चल रहा था उसकी दीवारों पर आतंकियों ने कुछ लिखा।

Updated on: 28 Aug 2017, 03:27 PM

नई दिल्ली:

कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को हुए एनकाउंटर आतंकियों को मार गिराया। लेकिन जिस इमारत में एनकाउंटर चल रहा था उसकी दीवारों पर आतंकियों ने कुछ लिखा।

इमारत की दीवारों पर आतंकवादियों ने 'अफजल गुरु स्क्वेड, अफजल गुरु का इंतकाम' लिखा है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई है कि आतंकवादियों ने ये दो विशेष पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद उनके ही खून से लिखा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन कॉम्प्लेक्स में हमला करने वाले 8 सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने वाले आतंकी पूरी तरह से प्रशिक्षित थे। पुलिस का कहना है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से थे और अफज़ल गुरू को हुई फांसी की सजा का इंतकाम लेने के इरादे से आए थे।

पुलिस और आतंकियों के बीच 12 घंटे का मुठभेड़ हुई थी।

और पढ़ें: बवाना उपचुनाव परिणाम: AAP को जीत की संजीवनी, BJP की हार

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, 'आतंकियों के पास से जिस तरह के हथियार बरामद हुए हैं, उससे लगता है कि वे लंबी जंग के इरादे से आए थे।'

अधिकारी के अनुसार आतंकियों से मिले हथियारों से पाकिसातान का हाथ होने के सबूत मिलते हैं।

जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों के पास से तीन एके-47 राइफलें, मैगजीन्स, ग्रेनेड लॉन्चर और सैकड़ों कारतूस बरामद हुए थे।

और पढ़ें: गोवा की दोनों सीटों पर BJP का कब्जा, सीएम पर्रिकर की शानदार जीत