logo-image

VIDEO: पीएम मोदी ने कहा, 'गाली और गोली से नहीं, गले लगाने से कश्मीर समस्या हल होगी'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'न गाली से न गोली से, परिवर्तन होगा गले लगाने से...'

Updated on: 15 Aug 2017, 04:01 PM

नई दिल्ली:

देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्रचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या के समाधान के लिये उन्होंने प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को गले लगाने से ही इस समस्या का समाधान हो पाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर बयानबाजी बहुत होती है और इस मुद्दे पर हर कोई एक-दूसरे को गाली देने के लिये तैयार रहता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'न गाली से न गोली से, परिवर्तन होगा गले लगाने से...'

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता और सरकार के साथ पूरा देश खड़ी है और हम उसको फिर से स्वर्ग बानाएंगे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुट्ठी भर अलगाववादी वहां का माहौल खराब कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाएगी।

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया देश को संबोधित, जानिए 10 खास बातें

उन्होंने कहा कि आतंकवाद से सरकार कोई समझौता नहीं करेगी और न ही कोई नरमी बरती जाएगी। वहां के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

कश्मीर में अनुच्छेद 35A और धारा 370 को लेकर बहस चल रही है और कश्मीर में इस समय राजनीतिक हलचल चल रही है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने भी कश्मीरी आतंकियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है।

सुरक्षा बलों ने पिछले दो महीनों में कई आतंकियों और आतंकी संगठनों के कमांडरों को मार गिराया है। 

और पढ़ें: लाल किले से तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी, न्याय दिलाने की करुंगा कोशिश