/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/06/69-geelaninewsstate.jpg)
कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक श्रीनगर में सईद अली शाह गिलानी से मिलने पहुंचे हैं। साथ ही जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के यासीन मलिक भी गिलानी के घर पहुंचे हैं।
Hurriyat Conference's Mirwaiz Umar Farooq reaches to meet SAS Geelani in Srinagar (J&K); Farooq was on a house arrest which has been lifted.
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
Yasin Malik (Jammu Kashmir Liberation Front) also reaches SAS Geelani's residence.
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
इस मीटिंग को लेकर अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गौरतलब है कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं। कई दिनों के कर्फ्यू के बाद अब जाकर हालात पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं।
इस बीच कई बार विरोध प्रदर्शन और स्कूल को जलाने की घटना भी सामने आ चुकी है। उरी आतंकी हमला और फिर भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।