जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक और लश्कर के 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान इन संदिग्धों को को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इनकी कार से 10 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन और 27 गोलियां बरामद की गईं।

पुलिस की माने तो ये लोग लश्कर ए तैयबा के लिए ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले सेना ने हाल ही में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट को मार गिराया था।

खबरों की माने तो सबजार के मारे जाने के बाद हिजबुल के कमांडर काफी टूट चुके हैं। अपने कमांडर के मारे जाने के बाद बदला लेने के लिए आतंकी बौखलाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवान की मौत, छह घायल

Source : News Nation Bureau

Hizbul Mujahideen Lashkar E Taiba kashmir
      
Advertisment