/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/01/57-LeT-module-busted-in-Bandipora.jpg)
लश्कर के 5 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के बांदिपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक और लश्कर के 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान इन संदिग्धों को को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इनकी कार से 10 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन और 27 गोलियां बरामद की गईं।
पुलिस की माने तो ये लोग लश्कर ए तैयबा के लिए ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले सेना ने हाल ही में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट को मार गिराया था।
LeT module busted in Bandipora by J&K police. Five over ground workers(OGWs) arrested pic.twitter.com/NAXki6zJvw
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
खबरों की माने तो सबजार के मारे जाने के बाद हिजबुल के कमांडर काफी टूट चुके हैं। अपने कमांडर के मारे जाने के बाद बदला लेने के लिए आतंकी बौखलाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ेंः भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवान की मौत, छह घायल
Source : News Nation Bureau