जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया, जिसमें उन्होंने मीडिया कश्मीर की छवि को लेकर मीडिया से अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मीडिया कश्मीर को खतरनाक जगह के तौर पर दिखाती है जबकि मेरठ और यूपी के कई जगहों पर रोज पर्यटकों के साथ लूटपाट की घटना होती है. लेकिन दुर्भाग्यवश से कश्मीर की ही छवि गलत तरह से पेश किया जा रहा है. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वो यहां (कश्मीर) पर्यटन लाने में हमारी मदद करें.
मलिक ने अमरनाथ यात्रा लेकर श्रद्धालुओं से कहा, ' मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी. हम तीर्थयात्रियों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करेंगे.'
उन्होंने ये भी कहा, 'यहां (कश्मीर) में चुनाव कराना मुश्किल था लेकिन हमने चुनाव के बहिष्कार के ऐलान के बाद भी यहां मतदान पूरा करवाया. हालांकि कई जगह पर चुनाव प्रतिशत कम देखा गया लेकिन फिर भी प्रतिनिधियों को चुना गया. हमने शांति के साथ चुनाव संपन्न करवाएं. मेरे जिले में चुनाव के दौरान कई लोग मर जाते लेकिन यहां मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं.'
ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
वहीं मलिक ने कहा कि परिसीमन एक संवैधानिक मामला है. राज्य में परिसीमन होगा की नहीं इस बार में अभी तक गृह मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।. अभी ये केवल अफवाहें हैं.
कश्मीर के गवर्नर ने कहा, 'हमने लद्दाख को विश्वविद्यालय दिया, कारगील के लोगों के लिए और एयरपोर्ट जैसी सुविधा दी. हमने मिली 70 हजार शिकायतों पर कार्रवाई की है. प्रभाग प्रशासन को आम आदमी की मदद करने का काम सौंपा है. मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भी शिकायतें मिलती रहती है, यहां तक रात में भी कई बार शिकायत के मैसेज आते रहते है.'
Source : News Nation Bureau