स्वतंत्रता दिवस पर बंद से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित

अलगाववादी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर बंद बुलाने से मंगलवार को कश्मीर घाटी में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की वजह से यह सार्वजनिक अवकाश का दिन था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्वतंत्रता दिवस पर बंद से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित

कश्मीर घाटी में बंद से लोगों का जीवन हुआ प्रभावित

अलगाववादी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर बंद बुलाने से मंगलवार को कश्मीर घाटी में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की वजह से यह सार्वजनिक अवकाश का दिन था। बंद बुलाने के बावजूद ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम घाटी में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार के 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित

 सार्वजनिक अवकाश की वजह से शैक्षिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, बैंक व डाक घर बंद रहे। कोई सार्वजनिक या निजी वाहन सड़कों पर नहीं चला। श्रीनगर शहर और दूसरे प्रमुख शहर व घाटी के कस्बे में बाजार बंद रहे।

बंद बुलाने से बारामूला और बनिहाल में रेल सेवाएं निलंबित रहीं। इसके साथ ही सेल्युलर व इंटरनेट सेवाएं करीब पांच घंटे के लिए बंद रही और इन्हें जिला मुख्यालयों में आधिकारिक परेड के बाद बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: भारत ने नाकाम की घुसपैठ, लद्दाख से चीनी सैनिकों को खदेड़ कर भगाया

Source : IANS

independence-day effect Life kashmir shutdown
      
Advertisment