लंबे समय से बीमारी चल रहे डीएमके प्रमुख डीएमके प्रमुख एम. करूणानिधि को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 93 वर्षीय करूणानिधि को एक दिसंबर को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- डीएमके प्रमुख करुणानिधि अस्पताल में भर्ती
दवाओं से हुई एलर्जी का घर में इलाज चलने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए डीएमके प्रमुख को सेहत में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक ने कहा, 'इलाज के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है'। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि करुणानिधि अब पूरी तरह ठीक है, उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। कावेरी अस्पताल के डॉक्टरक उनके घर पर भी लगातार देखभाल करते रहेंगे।
बीमारी के कारण करुणानिधि करीब एक महीने के सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-DMK सुप्रीमो करुणानिधि ने छोटे बेटे स्टालिन को बनाया अपना उत्तराधिकारी
HIGHLIGHTS
- एक दिसंबर को अस्पताल में कराये गये थे भर्ती
- दवाओं से हो गयी थी डीएमके प्रमुख एलर्जी
- डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
Source : News Nation Bureau