इटली पहुंचे राहुल, बीजेपी सांसद मीनीक्षी लेखी बोली- कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी

राहुल गांधी गुरुवार को अपनी नानी से मिलने इटली पहुंचे थे। राहुल गांधी ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इटली पहुंचे राहुल, बीजेपी सांसद मीनीक्षी लेखी बोली- कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी

मीनाक्षी लेखी-राहुल गांधी

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इटली दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी ने उन्हें नानी याद दिला दी है।

Advertisment

दरअसल राहुल गांधी गुरुवार को अपनी नानी से मिलने इटली पहुंचे थे। राहुल गांधी ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी।

मीनाक्षी लेखी ने उसी ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'वेरी नाइस जेस्चर, कार्ती चिदंबरम के अरेस्ट ने नानी याद दिला दी।'

राहुल गांधी होली के मौके पर अपनी 93 वर्षीय नानी से मिलने इटली पहुंचे थे।

इस बारे में राहुल गांधी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरी नानी 93 साल की है। वह बहुत दयालू हैं। इस बार होली के मौके पर मैं उन्हें सरप्राइज़ करने जा रहा हूं। मैं जल्दी से उन्हें गले लगाना चाहता हूं। आप सभी को होली की शुभकामनाएं। आपके लिए यह त्योहार आनंददायी हो।'

राहुल की नानी पाओला मैनो इटली में रहती हैं। पिछले साल राहुल अपने 47 वें जन्मदिन पर भी अपनी नानी से मुलाक़ात करने इटली पहुंचे थे।

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने 28 फरवरी (बुधवार) को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति को 6 मार्च तक के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।

और पढ़ें- CBI की हिरासत में पांच दिनों तक रहेंगे कार्ति चिदंबरम, नहीं मिलेगा बाहर का खाना

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Bharatiya Janata Party Congress President Meenakshi Lekhi Italy Karti Chidambaram Paola Maino
      
Advertisment