New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/27/karti-chidambaram-75.jpg)
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे. इससे पहले वह गुरुवार को भी सीबीआई के सामने पेश हुए थे. वहां लगातार नौ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. कार्ति चिदंबरम वर्ष 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी कराने के मामले में कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोपों को लेकर चल रही पूछताछ के सिलसिले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए. उन्होंने कहाकि, "मुझे बुलाना उनका विशेषाधिकार है और जाना मेरा कर्तव्य है."
सीबीआई कार्यालय से निकलते समय कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने कहा कि, "कुछ हो नहीं रहा है. वे नियमित प्रश्न पूछ रहे हैं और मैं नियमित उत्तर दे रहा हूं. यह एक फर्जी मामला है और सीबीआई मुझे बुला रही है क्योंकि वे राजनीतिक आकाओं के नियंत्रण में हैं. जब भी वे मुझे दोबारा बुलाएंगे, मैं यहां रहूंगा:. "
Delhi | Nothing is happening. They're asking routine questions & I'm giving routine answers. It's a bogus case & CBI is calling me because they're controlled by political masters. Whenever they call me again, I’ll be here: Congress' Karti Chidambaram while leaving from CBI office pic.twitter.com/bl8WCpBwi9
— ANI (@ANI) May 27, 2022
यह मामला तब का है जब कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. सीबीआई ने कार्ति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चीनी वीजा घोटाले में आरोपी कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई पर संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल में 40 मिनट चली बैठक, केजरीवाल बोले- दिल्ली के लिए करेंगे ये काम
कांग्रेस सांसद ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, सीबीआई द्वारा संसदीय विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा, सीबीआई द्वारा तलाशी के समय संसदीय कागजात, जो आईटी समिति से संबंधित हैं जब्त कर लिए गए. उन्होंने कहा इन गोपनीय कागजातों को जब्त करने का अधिकार किसी के पास नहीं है.