करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज़, हरसिमरत कौर का दावा, नवजोत सिंह सिद्धू को सुषमा स्वराज ने लगाई फटकार

करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बदल ने हमला बोला.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज़, हरसिमरत कौर का दावा, नवजोत सिंह सिद्धू को सुषमा स्वराज ने लगाई फटकार

हरसिमरत कौर

करतारपुर गुरद्वारा कॉरिडोर मुद्दे पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बदल ने हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नाराज़ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है. हरसिमरत कौर ने कहा कि जब  सिद्धू ने सुषमा स्वराज से करतारपुर साहिब कॉरिडोर मुद्दे पर पाकिस्तान से वार्ता की पहल की मांग करने की मदद मांगी, तो उन्हें विदेश मंत्री से फटकार मिली. हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'विदेशमंत्री ने करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए नवजोत सिंह सिद्घू को फटकार लगाई. साथ ही निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंज़ूरी का गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को गले लगाने के लिए भी सिद्धू को फटकार लगाई गई.'

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब सिद्धू वापिस आये तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे. जो हमारे लोगों को मारता है उससे गले मिलने पर सभी सिद्धू से नाराज़ थे. माफ़ी मांगने के बजाए सिद्धू ने लोगों की भावनाएं के साथ खेला है. सच्चाई यह है कि, पाकिस्तानी सरकार ने अब तक इस पर कुछ भी नहीं बताया है. हफ्ते बीत गए, लेकिन कांग्रेस के मंत्री ने कोई दस्तावेज सामने नहीं रखे है.'

हरसिमरत कौर ने आगे कहा, 'मैंने विदेश मंत्रालय को करतारपुर कॉरिडोर पर पाक की ओर से मिली हरी झंडी के मामले पर लिखा.  विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह सच नहीं है. पत्र में बताया गया कि पाकिस्तान सरकार ने कभी इस पर कुछ भी संवाद नहीं किया.'

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी से पूछती हूं कि आपकी पार्टी का मंत्री एक दुश्मन राष्ट्र के पास गया, हमारे लोगों को धोखा दिया और सिखों की भावनाओं के साथ खेला। क्या यह सब आपके आशीर्वाद के साथ किया गया था? क्या आप उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?'

उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान सरकार का नया एजेंट करार दिया. उन्होंने कहा, 'वो पाकिस्तान के नए एजेंट हैं जो उनका कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रहा है. सिद्धू पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे हैं.'

बता दें की पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए नवजोत सिद्धू सेना प्रमुख से गले मिलने के साथ-साथ समारोह में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति के बगल में बैठे थे. भारत लौटने पर सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की इच्छा जताई थी.

Harsimrat Kaur Badal navjot singh siddhu
      
Advertisment