logo-image

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ साथी मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा- अमरिंदर सिंह को नहीं मानते कैप्टन तो दे दीजिए इस्तीफा

पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम से वापस लौटे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

Updated on: 01 Dec 2018, 05:47 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम से वापस लौटे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सिद्धू अपने ही बयान पर घिरते हुए नज़र आ रहे है और उनके साथी मंत्री ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिद्धू ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी के कहने पर वे पाकिस्तान गए थे और वह उनके कैप्टन है. जब यह पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब उन्होंने कहा, 'आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह. कैप्टन अमरिंदर सिंह. वे आर्मी कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.'

इस ब्यान के बाद पंजाब के वरिष्ठ मंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की है. पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह ने कहा, 'अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को कैप्टेन नहीं मानते तो उन्हें कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, जो राहुल गांधी उन्हें काम दे सिद्धू वहीं करें.' 

बाजवा ने सिद्धू से मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से माफ़ी मांगने के लिए कहा. उन्होंने कहा, छोटे भाई को मेरी सलाह है कि बात कम करें और काम पर ध्यान दे।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आयोजन में भाग लेने के पाकिस्तान के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और कहा था कि वह भारत में आतंकवाद को समर्थन जारी रख रहा है. कहा जाता है कि वे सिद्धू के वहां जाने से भी खुश नहीं थे. शुक्रवार को सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताया. पाकिस्तान में राहुल गांधी ने उन्हें भेजा था' अपने इस बयान को लेकर सिद्धू ने पलटी मारी है. सिद्धू ने ट्वीट के जरिये अपनी सफाई दी. पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने लिखा, पहले अपने तथ्यों को ठीक कर लें, राहुल गांधी जी ने मुझे कभी भी पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था. पूरी दुनिया जानती है कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी आमंत्रण पर गया था.'

और पढ़ें: सिद्धू अपने बयान से पलटे, कहा- राहुल ने नहीं भेजा, इमरान के बुलावे पर गया पाकिस्तान

नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी हमलावर तेवर अख्तियार किये हुए है. बीजेपी विधायक ने सिद्धू को पाकिस्तान दौरे के दौरान खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर में देखे जाने पर सवाल उठाये है. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वे सिद्धू को बर्खास्त करेंगे.