करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान ने आपसी सहमति देकर एक कदम आगे बढ़ा दिए हैं वहीं देश के अंदर सियासी बयानबाजियां और राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान खत्म नहीं हो रही है. नेताओं में इसके क्रेडिट लेने को होड़ लगी है. पंजाब के मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए बने शिलापट पर अपने, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के अन्य मंत्रियों के नाम पर काली टेप लगा दी. एस एस रंधावा ने कहा कि वे अकाली दल और बीजेपी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने पत्थर पर प्रकाश बादल और सुखबीर बादल के नामों के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप किया. वहां उनका नाम क्यों हैं? वे प्रबंधकर्ताओं का हिस्सा नहीं हैं, यह बीजेपी-अकाली का कार्यक्रम नहीं है.'
रंधावा ने केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कौन-सा चेहरा दिखाकर अब पाकिस्तान जाएंगी. बता दें कि 28 नवंबर को इस गलियारे के आधारशिला के लिए पाकिस्तान ने भारत को निमंत्रण दिया था, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल और आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी नरेंद्र मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उन्होंने कहा, 'हरसिमरत कौर ने नवजोत सिद्धू को 'कौम का गद्दार' बताया था अब वह खुद पाकिस्तान जा रही हैं, कौन से मुंह से वे वहां जाएंगी. सत्ता में आने के बाद भी अकाली दल ने करतार गलियारे का मुद्दा नहीं उठाया था.'
और पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान के संबंधों में बांध पाएगी मजबूत डोर!
बता दें कि नवजोत सिद्धू जब इस साल अगस्त में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे तो हरसिमरत कौर ने उन्हें पाकिस्तान सरकार का नया एजेंट बताया था. उन्होंने कहा था, 'वो पाकिस्तान के नए एजेंट हैं जो उनका कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रहा है. सिद्धू पाकिस्तान की धुन पर नाच रहे हैं.'
साथ ही उस वक्त हरसिमरत कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था, 'मैं राहुल गांधी से पूछती हूं कि आपकी पार्टी का मंत्री एक दुश्मन देश के पास गया, हमारे लोगों को धोखा दिया और सिखों की भावनाओं के साथ खेला. क्या यह सब आपके आशीर्वाद के साथ किया गया था? क्या आप उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.'
और पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाक का न्योता, आतंकी हमला बनी वजह
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए नवजोत सिद्धू सेना प्रमुख से गले मिलने के साथ-साथ समारोह में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति के बगल में बैठे थे. भारत लौटने पर सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की इच्छा जताई थी.
Source : News Nation Bureau