Advertisment

पाक में करतारपुर कॉरिडोर आधारशिला से पहले भारत ने दिलाई याद, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की तरफ़ से साफ़ कर दिया है कि बुधवार को भले ही करतारपुर कॉरिडोर खोलने की दिशा में क़दम बढ़ाया जा रहा हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब पाकिस्तान से बातचीत भी होने लगेगी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाक में करतारपुर कॉरिडोर आधारशिला से पहले भारत ने दिलाई याद, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं
Advertisment

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की तरफ़ से साफ़ कर दिया है कि बुधवार को भले ही करतारपुर कॉरिडोर खोलने की दिशा में क़दम बढ़ाया जा रहा हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब पाकिस्तान से बातचीत भी होने लगेगी क्योंकि 'आंतक और बात साथ नहीं हो सकती.' हैदराबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, 'काफी सालों से भारत सरकार पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बात कर रही थी. अब जाकर उन्होंने सकारात्मक तरीके से जवाब दिया है. हालांकि अब यह नहीं समझा जाए कि दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय बातचीत शुरू हो जाएगी क्योंकि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता.'

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की अधारशिला रखेंगे. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब और भारत में गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक श्राइन को जोड़ेगा. हालांकि भारत में 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों इस कॉरिडोर का शिलान्यास हो चुका है.

स्वराज ने 20वें SAARC (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए न्योते को लेकर भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा. विदेश मंत्री ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान जब तक अपनी धरती पर पोषित हो रहे आंतकवाद पर लगाम नहीं लगाएगा भारत उनके किसी निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेगा. इसीलिए भारत ने SAARC सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा.'

SAARC में अभी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका यानी कि कुल 8 देश शामिल है.

इससे पहले पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक संवादाता सम्मेलन में घोषणा की थी की वो इस्लामाबाद में आयोजित होने वाली SAARC सम्मेलन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजेंगे. हालांकि अब तक इस सम्मेलन की तारीख़ तय नहीं हुई है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने इस्लामाबाद में संवादाता सम्मेलन से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के पहले भाषण को याद दिलाया जिसमें कहा गया था कि भारत अगर एक क़दम आगे बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दो क़दम. उन्होंने कहा, 'हमने भारत के साथ युद्ध लड़ा है. इसलिए अचानक से रिश्ते नहीं सुधर सकते.'  

यह बात गौर करने लायक है कि भारत ने इससे पहले नवम्बर-2016 में इस्लामाबाद में होने वाले SAARC सम्मेलन में हिस्सा लेने से भी मना कर दिया था क्योंकि इससे पहले 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मिलिट्री बेस (सैन्य अड्डा) पर आतंकी हमला हुआ था.

और पढ़ें- पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने कहा, 'कुछ सेकेंड के लिए बाजवा से गले मिला, ये कोई राफेल डील नहीं थी'

जिसके बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी इस सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया था. बांग्लादेश ने घरेलू परिस्थितियों का हवाला देते हुए इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ था. जिसके बाद इस सम्मेलन को रद्द करना पड़ा और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख़ूब किरकिरी हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj INDIA Kartarpur imran-khan Gurdwara Darbar Sahib SAARC Summit pakistan kartarpur corridor
Advertisment
Advertisment
Advertisment