Kartarpur Corridor: भारत-पाकिस्तान ने समझौते पर किया हस्ताक्षर, 9 नवंबर को होगा उद्घाटन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के अधिकारियों ने गुरुवार को जीरो पॉइंट पर समझौते पर हस्ताक्षर किए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Kartarpur Corridor: भारत-पाकिस्तान ने समझौते पर किया हस्ताक्षर, 9 नवंबर को होगा उद्घाटन

करतारपुर कॉरिडोरको लेकर समझौता( Photo Credit : फोटो- ANI)

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है. अब इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाकिस्तान में होगया है. इस कॉरिडोर का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. एमईए के अनुसार, तीर्थयात्रियों के लिए करतापुर कॉरिडोर 12 नवंबर से पहले खुलने की उम्मीद है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीधे मुकाबले में बीजेपी के सामने तनकर खड़ी हो जाती है कांग्रेस, जानें इसके पीछे की असल वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के अधिकारियों ने गुरुवार को जीरो पॉइंट पर समझौते पर हस्ताक्षर किए. हालांकि अभी दोनों पक्षों के बीच श्रद्धालुओं से 20 ड़ॉलर लेने के मसौदे पर असहमति है. दरअसल पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर फीस वसूलना चाहता है, जिसका भारत विरोध कर रहा है. सिख तीर्थयात्रियों को देखते हुए भारत गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए फ्री वीजा की मांग कर रहा है. इसे लेकर दोनों देशों के बीच 24 अक्टूबर समझौते पर हस्ताक्षर भी हो गया.

यह भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी पर संकट के बादल, अब कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री

बताया जा रहा है कि  550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को रवाना होगा. बता दें कि करतापुर कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा. इससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए बस एक परमिट लेना होगा.

agreement pakistan INDIA kartarpur corridor
      
Advertisment