logo-image

करतारपुर कॅारिडोर: पाक PM इमरान खान ने कहा- कोई पागल ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात करेगा

इमरान खान ने कहा, एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे चले जाते हैं अगर फ्रांस और जर्मनी जिन्‍होंने कितनी जंग लड़ी, वो एक साथ रह सकते हैं, आज वो जंग के बारे में सोच भी नहीं सकते.

Updated on: 28 Nov 2018, 04:59 PM

नई दिल्ली:

भारत के बाद आज पाकिस्तान में भी करतारपुर साहिब कॅारिडोर की आधारशिला रखी गई. पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस मौके पर भारत की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रिय मंत्री हरसिमरत कौर बादल मौजूद रहीं. साथ ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कॅारिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर पीएम इमरान खान ने भारत के साथ संबंध सुधारने के संकेत भी दिए.

इमरान खान ने कहा, 'हम एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे चले जाते हैं अगर फ्रांस और जर्मनी जिन्‍होंने कितनी जंग लड़ी, वो एक साथ रह सकते हैं, आज वो जंग के बारे में सोच भी नहीं सकते. पाकिस्‍तान आज उधर खड़ा है और हम अंदाजा नहीं लगा सकते कि हालात क्‍या हैं हमें भी एक दूसरे को गले लगाना चाहिए, हमारे बीच तो वो कत्‍लेआम भी नहीं हुई जो यूरोप में हुई थी. हम भारत में डेलीगेशन में जाते थे, वहां कहा जाता है कि फौज दोस्‍ती नहीं होने देगी, हम आज वादा करते हैं कि पाक सरकार, फौज और राजनीतिक दल एक साथ खड़े हैं.'

ये भी पढ़ें: जब तक पाकिस्तान आतंक पर लगाम नहीं लगाता, भारत SAARC सम्मेलन में नहीं लेगा हिस्सा: स्वराज

उन्होंने ये भी बोला, ' हमारा मसला एक है, इंसान चांद पर पहुंच चुका है, क्‍या हम एक मसला हल नहीं कर सकते, यकीन दिलाता हूं कि यह मसला हल हो जाएगा, एक बड़ा ख्‍वाब चाहिए, एक बार संबंध दुरुस्‍त हो जाएं तो अंदाजा लगाइए कि क्‍या हो सकता है, मैं यही चाहता हूं, बॉडर्र खुल जाएं तो बड़ा कदम होगा, चीन ने ऐसा करके उदाहरण पेश किया है, चीन की तरह दुनिया में किसी ने नहीं किया.'

पाक पीएम ने सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं फिर से यह कहता हूं कि हिंदुस्‍तान एक कदम आगे बढ़ाएगा, मैं दो कदम बढ़ाउंगा, मुसलमान मदीना जाता है तो कितनी खुशी होती है, वैसी ही खुशी करतारपुर में देखकर हो रही है, नवजोत सिंह सिद्धू आपको खास तौर से शुक्रिया, नवजोत पर भारत में फब्‍ती कसी गई, वो इंसान दोस्‍ती का पैगाम लेकर आया था, वो क्‍या गलती कर गया था,

उन्होंन ने कहा,'दोनों देश न्‍यूक्‍लियर हथियार वाले देश हैं, यहां जंग तो हो ही नहीं सकती,  इसलिए जंग के बारे में सोचना भी बेवकूफी है. तो दोस्‍ती के अलावा और कोई रास्‍ता क्‍या है.'

और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने की पाक पीएम की तारीफ, कहा- मेरे यार दिलदार इमरान खान का शुक्रिया

इमरान ने कहा, 'सिद्धू मैं एक बात बता दूं कि आप अगर पाकिस्‍तान से चुनाव लड़ें तो आप जीत जाएंगे, खासतौर से पंजाब प्रांत में कुछ लोग प्रेम फैलाकर वोट लेते हैं तो कुछ लोग नफरत फैलाकर वोट पाते हैं, हमें संबंध सुधारने के लिए नवजोत की सरकार बनने का इंतजार नहीं करना चाहिए, अगर हम इरादा कर लें तो हम संबंध सुधार सकते हैं, आप सियालकोट जाएं तो देखिए जनता कितना प्‍यार करती है, सिद्धू जी आप गए हैं, मैं भी जब क्रिकेट खेलने हिन्‍दुस्‍तान जाता था तो वहां काफी प्‍यार मिला, तो मैंने दोस्‍ती के बारे में सोचा, सिर्फ लीडरशिप को एक मंच पर आना होगा.'