यह लोगों के मन की आग है, इसे मैं भी नहीं रोक सकता हूं: लोकेंद्र सिंह कलवी

संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावत के रिलीज के एक दिन पहले पूरे देश में कई जगह पर कथित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन किया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
यह लोगों के मन की आग है, इसे मैं भी नहीं रोक सकता हूं: लोकेंद्र सिंह कलवी

करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी (फाइल फोटो IANS)

संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावत के रिलीज के एक दिन पहले पूरे देश में कई जगह पर कथित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन पर करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा है कि यह लोगों के मन की ज्वाला है।

Advertisment

उन्होंने ने कहा कि इस हिंसक प्रदर्शन को वो खुद भी चाहें तो नहीं रोक सकते हैं. क्योंकि यह लोगों के मन की ज्वाला है वह सड़कों पर दिखाई दे रही हैं।

लोकेंद्र ने कहा, 'मन की ज्वाला है मत टटोलो, जौहर की ज्वाला बहुत कुछ जला देगी। जैसे पद्मावती रुक गई, पद्मावत को भी रोको।' उन्होंने कहा कि अगर पद्मावत को नहीं रोका गया तो देश जल जाएगा।

और पढ़ें: चार राज्यों में 'पद्मावत' की रिलीज से सिनेमाघरों ने खड़े किए हाथ, गुजरात-हरियाणा और बिहार में तोड़फोड़

उन्होंने मूवी के रिलीज को पाप बताया है और इस पाप को करने से मना किया।

जब उनसे हिंसक प्रदर्शन पर प्रश्न पूछा गया तो लोकेंद्र ने कहा, 'जो भी हो रहा है दुखद है, गलत है, पर अब मन की ज्वाला को सड़कों पर धधकने से कोई रोक नहीं सकता। मैं भी नहीं।'

बता दें कि पद्मावती मूवी को सेंसर बोर्ड ने पद्मावत नाम से रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने मूवी के रिलीज को अपने राज्य में बैन कर दिया था। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।

मूवी को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज के लिए हरी झंडी दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए कहा है, इसके बावजूद देश में कई जगहों पर कथित करणी सेना का लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया है।

और पढ़ें: रिलीज से एक दिन पहले भी 'पद्मावत' पर नहीं थमी हिंसा, हरियाणा और जम्मू में तोड़फोड़ और आगजनी

Source : News Nation Bureau

Protest lokendra singh kalvi Padmaavat Against Karni Sena padmaavat movie internal anger
      
Advertisment