कर्नाटक में जद (एस) को लगा झटका, बसवराज होराती भाजपा में हुए शामिल

कर्नाटक में जद (एस) को लगा झटका, बसवराज होराती भाजपा में हुए शामिल

कर्नाटक में जद (एस) को लगा झटका, बसवराज होराती भाजपा में हुए शामिल

author-image
IANS
New Update
KarnatakaFormer enior

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कर्नाटक में क्षेत्रीय पार्टी जद (एस) को बड़ा झटका देते हुए विधान परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता बसवराज होराती मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

Advertisment

इस अवसर पर शाह के साथ केंद्रीय संसदीय कार्य एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार मौजूद थे।

दशकों से जनता दल (सेक्युलर) का प्रतिनिधित्व करने वाले होराती इसके महत्वपूर्ण नेताओं में से एक थे, जिन्होंने मध्य और उत्तरी कर्नाटक में क्षेत्रीय पार्टी के विकास में योगदान दिया।

उन्होंने एमएलसी का चुनाव लड़ा था। भाजपा में शामिल होने के बाद, उनके मध्य और उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में भाजपा के आधार को और मजबूत करने की उम्मीद है।

होराती उत्तरी कर्नाटक के लिंगायत समुदाय से हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के करीबी रहे हैं। होराती ने बहुत पहले ही भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा कर दी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment