देश के भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक सबसे ऊपर है। एक एनजीओ के सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। भ्रष्ट राज्यों की सूची सरकारी कामों को कराने के लिए दिए जाने वाले घूसों के आधार पर तैयार किया गया है।
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले राज्यों में कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का नंबर है। वहीं केरल, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सबसे कम भ्रष्टाचार वाले राज्यों की सूची में शामिल हैं।
यह सर्वे सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया है। सर्वे में 20 राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 3,000 लोगों की राय ली गई। 2005 में इसी तरह की एक स्टडी के दौरान 53 फीसदी लोगों ने घूस देने की बात स्वीकार की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान कम से कम एक बार करीब एक तिहाई लोगों को सरकारी काम कराने के दौरान भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आधे से ज्यादा लोगों ने यह स्वीकारा है कि नवंबर और दिसंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान पब्लिक सर्विसेज में भ्रष्टाचार में काफी गिरावट देखने को मिली थी।
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी देने की तैयारी में मोदी सरकार!
रिपोर्ट में जारी अनुमान के अनुसार, 2017 में 20 राज्यों के 10 सरकारी ऑफिस में लोगों ने 6,350 करोड़ रुपये घूस के तौर पर दिए जबकि 2005 में यह आंकड़ा 20,500 करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ेंः बंगाल में अमित शाह की चुनौती पर बोलीं ममता बनर्जी, दिल्ली पर कब्जा करूंगी
HIGHLIGHTS
- देश के सबसे भ्रष्ट राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर
- सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया है सर्वे
Source : News Nation Bureau