कर्नाटक के स्पीकर ने एक निर्दलीय और दो कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया, जानें क्यों

कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश ने MLA आर शंकर को अयोग्य करार दिया, जानें क्यों

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
कर्नाटक के स्पीकर ने एक निर्दलीय और दो कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया, जानें क्यों

कांग्रेस के बागी विधायक रमेश जरखोली और महेश कुमाथल्ली (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा (Karnataka assembly) में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है. वहीं, बीजेपी सरकार बनाने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लग सकता है. कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार (KR Ramesh kumar) ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की और कुमारस्वामी सरकार से समर्थन लेने वाले एक निर्दलीय और दो कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है. उन्होंने कहा, बाकी बागी विधायकों पर फैसला बाद में होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ट्रिपल तलाक बिल पर असदुद्दीन ओवैसी को रविशंकर प्रसाद ने ऐसे घेरा, की बोलती बंद

स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, 14 जून को आर शंकर और सिद्धारमैया ने एक पत्र लिखा था. विधायक आर शंकर ने कहा था कि वह केपीजेपी पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस में विलय हो गया है. 25 जून को मैंने अधिसूचित किया था कि शंकर को कांग्रेस का विधायक माना जाएगा और सिद्धारमैया को इसकी सूचना दी गई थी. 

उन्होंने कहा, आठ जुलाई को आर शंकर और एन नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को और मुझे लिखा कि वह बीजेपी का समर्थन करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इसकी शिकायत मुझसे की थी. इसलिए हमने (स्पीकर) ने आर रमेश को अयोग्य करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः ICC अध्यक्ष मनोहर जोशी को आम्रपाली से मिला विवादास्पद भुगतान, देनी पड़ी सफाई

स्पीकर रमेश कुमार ने कांग्रेस के बागी विधायक रमेश जारकीहोली और महेश कुमाथतल्ली पर कहा, फरवरी में विरोधी पार्टी ने मामले की शिकायत दी थी और उन्होंने जुलाई में इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में नहीं थे. मैंने उन्हें सही प्रारूप में इस्तीफा देने के लिए कहा था. विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया कि स्पीकर उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने फर्जी तरीके से कोर्ट में शपथ पत्र दिया. स्पीकर कार्यालय और सप्रीम कोर्ट उनके दुश्मन नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन विधायकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने मुझसे समय मांगा है तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने समय नहीं मांगा था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस्तीफा प्रारूप में नहीं था तो मैं इस पर क्या विचार करूं.

यह भी पढ़ेंः 17 विधेयक लंबित होने के चलते संसद के वर्तमान सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ाया

रमेश कुमार ने आगे कहा, अगर विधायक अपना मन बदल लेते हैं तो क्या मतदाता को कहना नहीं चाहिए? मैं यहां एक मिसाल कायम कर रहा हूं. इसलिए मैंने कांग्रेस के बागी विधायक रमेश जारकीहोली और महेश कुमाथतल्ली को भी अयोग्य घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने फरवरी में उनके खिलाफ शिकायत पेश की थी.

MLA R Shankar disqualified MLA R Shankar Karnataka Karnataka speaker KR Ramesh Kumar Karnataka crisis Yeddyurappa Abhis Vajubhai Vala President rule President Rule in karnataka BJP Governor vajubhaiwala Governor Karnataka Government Formation
      
Advertisment