मैसूर: NCC पर सवाल का जवाब नहीं दे पाए राहुल, ट्विटर पर छिड़ी जंग

छात्राओं से मिलने पहुंचे राहुल वहां मौजूद एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

छात्राओं से मिलने पहुंचे राहुल वहां मौजूद एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मैसूर: NCC पर सवाल का जवाब नहीं दे पाए राहुल, ट्विटर पर छिड़ी जंग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- IANS)

कर्नाटक चुनाव से पहले अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां के नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में एक कॉलेज का दौरा करने पहुंचे थे जहां वह छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे।

Advertisment

छात्राओं से मिलने पहुंचे राहुल वहां मौजूद एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वायरल होते ही ट्विटर पर इसे लेकर जंग छिड़ गई।

राहुल मैसूर के महारानी आर्ट्स कॉलेज फॉर विमिन में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान एक छात्रा ने उनसे सवाल किया कि क्या सी सर्टिफिकेट पास करने वाले एनसीसी कडेट्स को वह क्या लाभ और सुविधाएं देंगे।

इसे भी पढ़ेंः राहुल का हमला, कहा- कोर्ट में मामले लंबित, जज नहीं, कानून मंत्री फर्जी खबर फैलाने में व्यस्त

इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, 'मुझे एनसीसी ट्रेनिंग के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए मैं इस बात का जवाब नहीं दे पाऊंगा।' हालांकि उन्होंने जोड़ा कि एक युवा होने के नाते वह यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्राओं को सफल शिक्षा को बेहतर जीवन मिले।

राहुल का यह वीडियो वायरल होते ही लोग आपस में भिड़ गए। कई लोगों ने राहुल की आलोचना की तो कई ने बचाव भी किया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Karnataka NCC कैडेट्स
Advertisment