कर्नाटकः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सभा में हंगामा, अनंत हेगड़े के खिलाफ नारेबाजी

बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी कर्नाटक दौरे पर है। विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह शुक्रवार को मैसूर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पर हंगामा शुरु हो गया।

बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी कर्नाटक दौरे पर है। विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह शुक्रवार को मैसूर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पर हंगामा शुरु हो गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कर्नाटकः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सभा में हंगामा, अनंत हेगड़े के खिलाफ नारेबाजी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी कर्नाटक दौरे पर है। विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर अमित शाह शुक्रवार को मैसूर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पर हंगामा शुरु हो गया।

Advertisment

अमित शाह ने स्थानीय राजेंद्र कलामंदिर में दलित नेताओं के साथ बातचीत की। दलित नेताओं से मुलाकात के दौरान अमति शाह की सभा में हंगामा मच गया। केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े द्वारा संविधान को लेकर दिए गए एक बयान के खिलाफ कुछ लोगों ने नारेबाजी करने लगे।

मंच पर मौजूद बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता नाराज लगों को शांत करने के प्रयास में जुट गए थे। हालांकि, इस दौरान वहां कुछ समय के लिेए अव्यवस्था का आलम हो गया था।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए संविधान को लेकर विवादित टिप्‍पणी की थी। उन्‍होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील होने का दावा वे लोग करते हैं जिन्‍हें अपने मां-बाप के खून का पता नहीं होता है।

बीजेपी नेता ने उस वक्‍त कहा था कि लोगों को अपनी पहचान धर्मनिरपेक्ष के बजाय धर्म और जाति के आधार पर बतानी चाहिए। उन्‍होंने इस सोच के साथ संविधान में बदलाव की भी बात कह डाली थी। बयान पर बवाल मचने के बाद उन्‍हें कई मौकों पर माफी मांगनी पड़ी थी। संसद में भी उन्‍होंने इसको लेकर खेद जताया था। इसके बावजूद विवाद अब तक नहीं थमा है।

और पढ़ेंः तेजस्वी यादव का आरोप, बिहार में हिंसा फैलाने के लिए मोहन भागवत ने लोगों को दी ट्रेनिंग

Source : News Nation Bureau

congress Assembly Election amit shah Karnataka bjp president Dalit leaders Union Minister Ananth Kumar Hegde Rajendra Kalamandira
      
Advertisment