कर्नाटक चुनाव में हार राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका: रामविलास पासवान

कर्नाटक विधासभा चुनाव नतीजों को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका बताया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव में हार राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका: रामविलास पासवान

रामविलास पासवान और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधासभा चुनाव नतीजों को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका बताया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति का वर्तमान नहीं है उसका भविष्य क्या होगा। जब तक विपक्ष और कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राहुल को अपना नेता नहीं मानते तब तक उनका कोई भविष्य नहीं है। कर्नाटक चुनाव में हार और सबको विश्वास में नहीं लेने के लिए सब राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।'

इसके साथ ही रामविलास पासवान ने भरोसा जताया कि कर्नाटक में बीजेपी सफलतापूर्वक सरकार बना लेगी।

और पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: रुझान में बहुमत मिलने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफ़िस के बाहर मनाया जश्न

कर्नाटक में चुनाव आयोग के अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जनता दल सेक्युलर-बीएसपी गठबंधन को 38 सीटें मिली है।

राज्य में बहुमत का जादुई आंकड़ा 112 सीटें है। हालांकि कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है जिसके बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

और पढ़ें: कांग्रेस ने स्वीकार की हार, कहा- राहुल नहीं स्थानीय नेतृत्व जिम्मेदार

Source : News Nation Bureau

Karnataka election result Ramvilas Paswan rahul gandhi
      
Advertisment