बीएस येदियुरप्पा के शपथ लेने के बाद मुंबई से लौटेंगे कर्नाटक के विधायकः सूत्र

मुंबई में ठहरे कांग्रेस..जद(एस) के बागी विधायक, भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
बीएस येदियुरप्पा के शपथ लेने के बाद मुंबई से लौटेंगे कर्नाटक के विधायकः सूत्र

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

मुंबई में ठहरे कांग्रेस..जद(एस) के बागी विधायक, भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा के दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने दी. भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस महीने के शुरू से एक आलीशान होटल में ठहरे बागी विधायक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद बहुत खुश हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कभी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए एचडी कुमारस्‍वामी, भाग्‍य ने एक बार फिर नहीं दिया साथ

नेता ने कुमारस्वामी नीत सरकार के मंगलवार शाम कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने की ओर इशारा करते हुए कहा, उन्हें (बागी विधायकों) वह मिल गया जो वे चाहते थे. उन्होंने कहा कि विधायक येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मुम्बई से रवाना होंगे. बागियों ने इससे पहले इससे इनकार किया था कि उनके इस्तीफों और सरकार से समर्थन वापस लेने में भाजपा की कोई भूमिका है.

यह भी पढ़ेंः विश्वाव मत से पहले कुमारस्वामी ने कहा- मैं फिल्म प्रोड्यूसर था, एक्सीडेंटल सीएम बन गया

कुमारस्वामी नीत सरकार के भविष्य का फैसला करने वाले महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण से पहले येदियुरप्पा ने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी गठबंधन यह जानने के बावजूद अनावश्यक देरी कर रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को जारी व्हिप किसी काम का नहीं है.

Karnataka Crisis Hd Kumaraswamy congress Hd Kumaraswamy Government Falls Bs Yeddyurappa Oath Karnataka Rebal Mlas BJP Karnataka Government In Crisis Speaker Ramesh Kumar karnat Governor Vajubhai Vala Karnataka Assembly JDS
      
Advertisment