शशिकला का पेरोल आवेदन खारिज, देनी होगी नई अर्जी

कर्नाटक जेल विभाग ने शशिकला की पेरोल की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने अपने बीमार पति को देखने के लिये पैरोल दिये जाने का आवेदन दिया था।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शशिकला का पेरोल आवेदन खारिज, देनी होगी नई अर्जी

कर्नाटक जेल विभाग ने शशिकला की पेरोल की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने अपने बीमार पति को देखने के लिये पैरोल दिये जाने का आवेदन दिया था।

Advertisment

सुप्रींटेंडेंट सोमशेखर ने कहा कि उनके पैरोल के आवेदन में कमी थी और उनसे इस संबंध में ज्यादा जानकारी और एफिडेविट मांगी गई है। उन्होंने शशिकला के वकील से दोबारा आवेदन देने के लिये कहा है।

इससे पहले जेल प्रशासन शशिकला को 15 दिन का पेरोल देने के आवेदन पर विचार कर रहा था। उनके पति का चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट होना है।

परप्पना अग्रहरा जेल सुप्रींटेडेंट ने कहा, 'कल हमें शशिकला का आवेदन मिला जिसमें निवेदन किया गया था कि उन्हें 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया जाए। उन्होंने कहा है कि उनके पति बीमार हैं और चेन्नई में अस्पताल में भर्ती हैं। हमारा लीगल सेल इस पर विचार कर रहा है।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का सीएम योगी पर वार, चौपट राजा करार दिया

Source : News Nation Bureau

VK Sasikala parole
      
Advertisment