कर्नाटक में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाई सामने आई है। कर्नाटक के मंड्या ज़िले की मलावल्ली तलूक के प्राइमरी हेल्थ सेन्टर की। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक गर्भवती महिला अपने परिवार के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी। लेकिन अस्पताल में उस समय कोई डॉक्टर मौजूद नही था।
महिला का आरोप है अस्पताल खाली था एम्बुलेंस का ड्राइवर भी वहां मौजूद नही था। करीब एक घंटे के बाद जब स्थानीय पत्रकारों ने इसकी सूचना ज़िले के बड़े अधिकारियों को दी तब जा कर इस महिला को एम्बुलेंस दी गई। इसके बाद महिला को दूसरे अस्पताल में दाखिल किया गया जहां पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
#Karnataka: Pregnant woman struggled for an hour at a Govt hospital in #Mandya as there were no doctors present, as claimed by the family. pic.twitter.com/71PXScsDTa
— ANI (@ANI) October 18, 2017
#Karnataka: Ambulance was arranged after an hour from a different hospital for lady in labour pain. Later she delivered a baby; both healthy
— ANI (@ANI) October 18, 2017
गौरतलब है कि इस प्राइमरी हेल्थ सेन्टर का उद्घाटन दो महीने पहले ही किया गया था। मंड्या के जिला हेल्थ अफसर ने जांच के आदेश दे दिए है।