कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी 29 अप्रैल से करेंगे चुनाव प्रचार, 16 रैलियों का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिये 29 अप्रैल से रैलियों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वो राज्यभर में 16 रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिये 29 अप्रैल से रैलियों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वो राज्यभर में 16 रैलियों को संबोधित करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी 29 अप्रैल से करेंगे चुनाव प्रचार, 16 रैलियों का कार्यक्रम

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिये 29 अप्रैल से रैलियों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वो राज्यभर में 16 रैलियों को संबोधित करेंगे।

Advertisment

कर्नाटक में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर राज्य इकाई की उम्मीदें टिकी हैं और कार्यकर्ताओं के साथ ही उम्मीदवारों की भी मांग है कि कि पिरधानमंत्री उनके चुनाव क्षेत्र में प्रचार करवे के लिये आएं।

पीएम मोदी ने गुजरात में 34 रैलियां की थीं लेकिन कर्नाटक में 10 मई तक उनकी 16 रैलियों का कार्यक्रम है।

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी कोलार से रैलियों की शुरुआत करेंगे और उसी दिन वो रायचूर में भी  लोगों को संबोधित करेंगे। 

राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रचार के लिये अब तक राज्य के 30 में से 27 जिलों में पार्टी के लिये प्रचार कर चुके हैं। बीजेपी अध्यक्ष जनसंपर्क यात्रा की थी जिसके तहत कार्यकर्ताओं और दलित वोटरों से मुलाकात का अभियान चलाया गया था। इसके अवाला पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी।

लेकिन राज्य में पार्टी को ताकत देने के लिये बुधवार से बेंगलुरू में चुनाव प्रचार की में तेजी लाएंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही कई बार राज्य की यात्रा कर चुके हैं और वहां पर बूथ स्तर तक पार्टी की रणनीति तैयार करने में लगे थे। 

और पढ़ें: दलित वोट बैंक पर नजर, राहुल करेंगे 'संविधान बचाओ' कैंपेन का आगाज

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Karnataka Karnataka Elections 2018
      
Advertisment