कर्नाटक में 2-3 दिन में बनेगी बीजेपी की सरकार, महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

कर्नाटक: दोनों निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर के समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में सरकार की अस्थिरता को लेकर लगाई जा रही अटकलबाजियां सच साबित होती दिख रही हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक में 2-3 दिन में बनेगी बीजेपी की सरकार, महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार से दो विधायकों द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद राज्य की राजनीति पुराने ढर्रे पर लौट आई है. दोनों निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर के समर्थन वापस लेने के बाद राज्य में सरकार की अस्थिरता को लेकर लगाई जा रही अटकलबाजियां सच साबित होती दिख रही हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के 5 विधायक भी लापता बताए जा रहे हैं और जेडीएस के कुछ विधायक भी गायब हैं. इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि अगर 2 विधायक अपना समर्थन वापस लेते हैं तो संख्या क्या होगी? मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. मैं अपनी मजबूती को जानता हूं. पिछले सप्ताह से मीडिया में जो चल रहा है, मैं उसका आनंद ले रहा हूं. पिछले साल चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर भी मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था.

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाई थी. वहीं कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस को मिली 37 सीटें मिली थी, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर सरकार बनाने का फैसला किया था. 224 सदस्यीय विधानसभा में अभी कांग्रेस के पास 79 विधायक हैं.

Source : News Nation Bureau

Karnataka Karnataka Political Crisis poaching of MLAs Hd Kumaraswamy BS Yeddyurappa कांग्रेस BJP कर्नाटक सरकार Karnataka Government कर्नाटक जेडीएस congress JDS
      
Advertisment