/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/09/pm-modi-30.jpg)
PM Modi in Karnataka( Photo Credit : ANI)
PM Modi in Karnataka: कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुदुमलाई में स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मैसूर टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है. दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है.
#WATCH | We are all witnessing a very important milestone, 50 years of Project Tiger. India has not only saved the tiger but has also given it an excellent ecosystem to flourish: PM Narendra Modi at the inaugural session of commemoration of 50 years of Project Tiger pic.twitter.com/0PDeIfMIws
— ANI (@ANI) April 9, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है। मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं.
Karnataka | Project Tiger leads the way in the protection and conservation of big cats. It is part of Indian culture to protect nature. The success of Project Tiger is a matter of pride not only for India but for the whole world. India has completed 75 years of independence; and… pic.twitter.com/pZqX0s3Dyi
— ANI (@ANI) April 9, 2023
दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गया था, हम नामीबिया से भारत लेकर आए: PM यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau