कर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे की गाड़ी से कुचलकर एक राहगीर की मौत

पुलिस ने इस मामले में बीवाई येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर लिया है।

पुलिस ने इस मामले में बीवाई येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर लिया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
कर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे की गाड़ी से कुचलकर एक राहगीर की मौत

बीवाई येदियुरप्पा की गाड़ी से कुचलकर पैदल यात्री की मौत

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे बीवाई येदियुरप्पा की गाड़ी से कुचलकर एक पैदल यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में बीवाई येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर लिया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात येदियुरप्पा के बेटे बीवाई येदियुरप्पा अपनी एसयूवी गाड़ी से घूमने निकले थे। लेकिन मदापुरा के पास एक पैदल यात्री गाड़ी की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी बीवाई येदियुरप्पा का ड्राइवर चला रहा था। लेकिन चुकी गाड़ी बीवाई येदियुरप्पा के नाम से था इसलिए उनके ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज़ किया गया है।

Karnataka former CM Yeddyurappa Yeddyurappas son BY Raghavendra
Advertisment