/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/15/bus-accident-60.jpg)
कर्नाटक के उडुपी में बस हादसा( Photo Credit : ANI)
कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित करकला में एक बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. ये बस पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी तभी चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. बस एक तीखे मोड़ पर पहाड़ से टकरा गई, जिससे ये दुर्घटना हुई. ये बस मैसुरू से आ रही थी.
Karnataka: Nine people died and several others injured after a tourist bus rammed into a mountain in Karkala area in Udupi district earlier today. The bus was coming from Mysuru. pic.twitter.com/YvqxfmIzGk
— ANI (@ANI) February 15, 2020
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई. हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों ने निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस बस में सभी पर्यटक सवार थे. पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. वहीं, घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
Source : News Nation Bureau