कर्नाटक सरकार में राजस्व मंत्री एच वाई मेति ने सेक्स स्कैंडल के आरोप लगने की वजह से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री एच वाई मेति ने अपना इस्तीफा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा। मेति पर आरोप लगा है कि एक महिला की मदद करने के नाम पर उन्होंने शारीरिक संबंध मांग की थी।
71 वर्षीय कांग्रेस मंत्री मेति ने इन आरोपों को खारिज किया है। मेति ने अपने इस्तीफे पर कहा, 'मैं इस्तीफा दे रहा हूं ताकि सरकार को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। मैंने कुछ गलत नहीं किया है, पहले जांच होने दीजिए'।
मेती के इस्तीफे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि उन्होंने(एच वाई मेति) इन आरोपों का खंडन किया है, हालांकि इस्तीफा दे दिया है। जिसकी जांच की जायेगी।
पिछले दिनों एक कथित टेप सामने आया था। जिसमें दावा किया गया कि मेति एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। यह वीडियो आरटीआई कार्यकर्ता राजशेखर ने सार्वजनिक किया।
3.23 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने से कांग्रेस सरकार खासा परेशान हो गई। एच वाई मेति ने राजेशखर पर उनकी छवि खराब करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है।