/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/26-hymeti.png)
Karnataka Minister HY Meti resigns over sex scam issue
कर्नाटक सरकार में राजस्व मंत्री एच वाई मेति ने सेक्स स्कैंडल के आरोप लगने की वजह से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री एच वाई मेति ने अपना इस्तीफा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा। मेति पर आरोप लगा है कि एक महिला की मदद करने के नाम पर उन्होंने शारीरिक संबंध मांग की थी।
71 वर्षीय कांग्रेस मंत्री मेति ने इन आरोपों को खारिज किया है। मेति ने अपने इस्तीफे पर कहा, 'मैं इस्तीफा दे रहा हूं ताकि सरकार को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। मैंने कुछ गलत नहीं किया है, पहले जांच होने दीजिए'।
I am resigning so that the Government doesn't face any problem. Have done nothing wrong, let the enquiry commence: HY Meti on sex tape issue pic.twitter.com/A3NZUKRMq5
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
मेती के इस्तीफे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि उन्होंने(एच वाई मेति) इन आरोपों का खंडन किया है, हालांकि इस्तीफा दे दिया है। जिसकी जांच की जायेगी।
He has denied the allegations,however has resigned. Investigation will be done: Karnataka CM Siddaramaiah on Excise minister sex tape issue pic.twitter.com/NuoN2yjWeg
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
पिछले दिनों एक कथित टेप सामने आया था। जिसमें दावा किया गया कि मेति एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। यह वीडियो आरटीआई कार्यकर्ता राजशेखर ने सार्वजनिक किया।
3.23 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने से कांग्रेस सरकार खासा परेशान हो गई। एच वाई मेति ने राजेशखर पर उनकी छवि खराब करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है।