कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल सेक्युलर के नेता कुमारस्वामी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। कुमारस्वामी ने बताया कि दोनों नेताओं ने न्योता स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा, 'हमने दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। दोनों नेताओं ने इस न्योते को स्वीकर कर लिया।'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर साफ कर दिया है कि इस बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बातचीत करेंगे। स्थानीय नेतृत्व एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।'
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों दलों के कई विधायक बतौर मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उप मुख्यमंत्री को लेकर उनकी क्या बातचीत हुई।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau