कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया-राहुल

कुमारस्वामी ने बताया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों नेताओं ने शपथ में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया-राहुल

राहुल और कांग्रेस के साथ कुमारस्वामी (फोटो- ANI)

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जनता दल सेक्युलर के नेता कुमारस्वामी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Advertisment

कुमारस्वामी ने मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। कुमारस्वामी ने बताया कि दोनों नेताओं ने न्योता स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, 'हमने दोनों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। दोनों नेताओं ने इस न्योते को स्वीकर कर लिया।'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर साफ कर दिया है कि इस बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बातचीत करेंगे। स्थानीय नेतृत्व एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।'

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों दलों के कई विधायक बतौर मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उप मुख्यमंत्री को लेकर उनकी क्या बातचीत हुई।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Karnataka congress Kumaraswamy BJP JDS Sonia Gandhi
      
Advertisment