कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले में एसआईटी के पास सारी जानकारी है और जांच एजेंसी कुछ और सबूत जुटा रही है। उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त करता हूं कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।'
इस मामले में 17 अक्टूबर को बेंग्लुरु पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार हत्यारे की तस्वीर जारी की थी जिसे एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज से निकाला था। जबकि इससे तीन दिन पहले 14 अक्टूबर को एसआईटी ने गौरी लंकेश के हत्या के आरोपियों के तीन स्केच भी जारी किए थे।
लंकेश पत्रिका की प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंग्लुरु स्थित उनके घर के सामने बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरी लंकेश अपनी मुखर लेखों और कट्टर दक्षिणपंथ के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती थी।
इस मामले में उनके परिवार वालों ने सीबीआई जांच की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घर में 'विलेन' बन चुकी हिना खान ने लड़ाई में सलमान खान को घसीटा, किया ये कमेंट
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau