कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 5,199 नए कोरोना केस आए सामने, मचा हड़कंप

कर्नाटक वायरस लीड मामले

कर्नाटक वायरस लीड मामले

author-image
nitu pandey
New Update
Corona virus

कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 5,199 नए केस आए सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 5,199 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,141 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 82 और लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 1878 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है.

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 58,417 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 632 लोग गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं. वहीं इस अवधि में 2,088 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई. इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 35,838 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 1,950 नये मामले बेंगलुरु शहर में आए हैं.

इसे भी पढ़ें: म्नुचिन : कोरोना वायरस सहायता पैकेज जल्द, अगस्त से 1200 डॉलर के चेक

वहीं बेल्लारी में 579, मैसुरु में 230, बेंगलुरु ग्रामीण में 213, दक्षिण कन्नड जिले में 199 मामले सामने आए हैं. कोविड-19 से मौतों के मामले में भी बेंगलुरु शहर शीर्ष पर बना हुआ है. यहां पर रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक शहर में 891 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. वहीं, दक्षिण कन्नड में सात, बेलगावी-कलबुर्गी-धारवाड़ जिले में छह-छह और मैसुरु-तुमकुरु में पांच-पांच लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से दर्ज की गई.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है उनमें से अधिकतर सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे. इस बीच बेल्लारी जिले के एक छोटे कस्बे में रहने वाली 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुई है. करीब दो सप्ताह के बाद महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हलम्मा और उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और गृह पृथकवास में ही रहकर इलाज करा रहे थे. 

और पढ़ें: झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचएल जनार्दन ने बताया कि महिला के बेटे के हल्के लक्षण आने के बाद सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को आई तीनों की रिपोर्ट निगेटिव रही और अब वे संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विभाग ने बताया कि राज्य में जिन 632 लोगों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है उनमें 353 बेंगलुरु, 37 धारवाड़, 29 कलबुर्गी के अस्पतालों में भर्ती हैं. विभाग ने बताया कि संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क में आए 74,475 लोगों को और द्वितीयक संपर्क में आए 64,033 लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को कर्नाटक में 33,565 नमूनों की जांच की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 11.76 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है. 

Source : Bhasha

covid19 Karnataka coronavirus
Advertisment