कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का गायब मंगलुरू विधायक आया वापस, कहा- सभी MLA's हमारे साथ

वापस आए विधायक खादेर के मुताबिक उनके अलावा दो और विधायक गायब थे जो जल्द ही वापस आ जाएंगे।

वापस आए विधायक खादेर के मुताबिक उनके अलावा दो और विधायक गायब थे जो जल्द ही वापस आ जाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का गायब मंगलुरू विधायक आया वापस, कहा- सभी MLA's हमारे साथ

यूटी खादेर, कांग्रेस विधायक, मंगलुरु

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के ग़ायब चार विधायकों में से एक विधायक गुरुवार सुबह वापस आ गए हैं।

Advertisment

हालांकि वापस आए मंगलुरु से विधायक यूटी खादेर के मुताबिक उनके अलावा दो और विधायक गायब थे जो जल्द ही वापस आ जाएंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए खादेर ने कहा, 'कांग्रेस के सभी विधायक साथ हैं, जहां तक दो विधायकों के अनुपस्थित होने की बात है तो वो भी आ जाएंगे। मैं भी मंगलुरू से वापस आया हूं।'

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कांग्रेस के चार विधायक ग़ायब है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने ख़रीद-फरोख़्त से बचाने के लिए अपने सभी विधायकों को ईगलटोन रिसॉर्ट में रखा है।

गुरुवार सुबह येदियुरप्पा के सीएम पद के शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल और सिद्धारमैया समेत अपने सभी विधायकों और नेताओं के साथ कर्नाटक विधानसौध के बाहर महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रात भर चला संग्राम, जाने किसने क्या कहा?

Source : News Nation Bureau

congress Karnataka Government Congress MLA missing MLA Mangaluru MLA
      
Advertisment