ANI
कर्नाटक के हुबली में एक सरकारी अस्पताल के अन्दर अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में चार प्रेगनैंट महिलाओं को एक ही स्ट्रैचर पर दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर गुरुवार को हुबली के एक सरकारी अस्पताल में ली गई।
इस बारे में जब अस्पताल के अधीक्षक डा. शिवप्पा से बात की गई तो उन्होंने आरोप को ख़ारिज़ कर दिया। डा. शिवप्पा ने कहा, 'अस्पताल में स्ट्रैचर की कमी नहीं है। संभव है कि स्टाफ की कमी की वजह से ऐसा हुआ हो। कम स्टाफ होने की वजह से वो स्थिती को ठीक से मैनेज नहीं कर पाए।'
There's no shortage of stretchers, it's only the inability of hospital staff to manage them accordingly: Dr Shivappa, Superintendent, pic.twitter.com/hdKZgy1f8b
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत आई है। इस मामले में राज्य के परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Karnataka: Four pregnant women carried on a single stretcher in a state government hospital in Hubli. pic.twitter.com/9glcDgVabq
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्री के आर रमेश ने कहा, 'ये घटना काफी दुखदायी है, हम इस घटना पर तुरंत ही कार्रवाई करेंगे।'