कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में दिखी लापरवाही, चार गर्भवती महिलाओं को एक ही स्ट्रैचर पर बिठाया

अस्पताल के अधीक्षक डा. शिवप्पा से बात की गई तो उन्होंने आरोप को ख़ारिज़ कर दिया।

अस्पताल के अधीक्षक डा. शिवप्पा से बात की गई तो उन्होंने आरोप को ख़ारिज़ कर दिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में दिखी लापरवाही, चार गर्भवती महिलाओं को एक ही स्ट्रैचर पर बिठाया

ANI

कर्नाटक के हुबली में एक सरकारी अस्पताल के अन्दर अव्यवस्था की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में चार प्रेगनैंट महिलाओं को एक ही स्ट्रैचर पर दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर गुरुवार को हुबली के एक सरकारी अस्पताल में ली गई।

Advertisment

इस बारे में जब अस्पताल के अधीक्षक डा. शिवप्पा से बात की गई तो उन्होंने आरोप को ख़ारिज़ कर दिया। डा. शिवप्पा ने कहा, 'अस्पताल में स्ट्रैचर की कमी नहीं है। संभव है कि स्टाफ की कमी की वजह से ऐसा हुआ हो। कम स्टाफ होने की वजह से वो स्थिती को ठीक से मैनेज नहीं कर पाए।'

ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत आई है। इस मामले में राज्य के परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परिवार कल्याण और स्वास्थ्य मंत्री के आर रमेश ने कहा, 'ये घटना काफी दुखदायी है, हम इस घटना पर तुरंत ही कार्रवाई करेंगे।'

Karnataka Pregnant women
      
Advertisment