कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि एन राजू ने कांग्रेस के दो गायब विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को गोल्ड फिंच होटल से बरामद किया है।
डीजीपी ने इन दोनों विधायकों के साथ बीजेपी एमएलए जी सोमशेखर रेड्डी को भी पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया था। आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पिछले दों दिनों से गायब चल रहे थे।
एक लापता कांग्रेस विधायक आनंद सिंह गोल्ड फिंच होटल से बाहर जाते हुए दिखाई दिए हैं।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा था कि फ़िलहाल हमारे दो विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं है लेकिन वो वापस आकर हमें ही वोट करेंगे।
मोइली ने कहा, 'पूरे विश्व के सामने आज बीजेपी का पर्दाफ़ाश हो जाएगा।
वह जानते हैं कि उनके पास सिर्फ 104 सीटें हैं इसके वाबजूद वो हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं। फ़िलहाल हमारे दो विधायक विधानसभा में नहीं आए हैं वो जब भी आएंगे हमें समर्थन देंगे।'