Advertisment

कर्नाटक: कांग्रेस के दो गायब विधायक गोल्ड फिंच होटल में मिले, BJP MLA जी सोमशेखर रेड्डी भी थे साथ

बताया जा रहा है कि इन दोनों विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया था। आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पिछले दों दिनों से गायब चल रहे थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक: कांग्रेस के दो गायब विधायक गोल्ड फिंच होटल में मिले, BJP MLA जी सोमशेखर रेड्डी भी थे साथ
Advertisment

कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि एन राजू ने कांग्रेस के दो गायब विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को गोल्ड फिंच होटल से बरामद किया है।

डीजीपी ने इन दोनों विधायकों के साथ बीजेपी एमएलए जी सोमशेखर रेड्डी को भी पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया था। आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पिछले दों दिनों से गायब चल रहे थे।

एक लापता कांग्रेस विधायक आनंद सिंह गोल्ड फिंच होटल से बाहर जाते हुए दिखाई दिए हैं।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा था कि फ़िलहाल हमारे दो विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं है लेकिन वो वापस आकर हमें ही वोट करेंगे।

मोइली ने कहा, 'पूरे विश्व के सामने आज बीजेपी का पर्दाफ़ाश हो जाएगा।

वह जानते हैं कि उनके पास सिर्फ 104 सीटें हैं इसके वाबजूद वो हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं। फ़िलहाल हमारे दो विधायक विधानसभा में नहीं आए हैं वो जब भी आएंगे हमें समर्थन देंगे।'

Karnataka floor test two missing Congress MLAs found in Goldfinch Hotel in Bengaluru
Advertisment
Advertisment
Advertisment