/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/19/41-rahul.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ANI)
कर्नाटक में तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद सीएम येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्लोर टेस्ट से पहले ही विधानसभा में येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के दौरान अपने विदाई भाषण में येदियुरप्पा बेहद भावुक हो गए और कहा, 'मैं आखिरी सांस तक कर्नाटक की सेवा करता रहूंगा और जनता के लिए जान भी दे सकता हूं।'
उन्होंने कहा आज मेरे लिए अग्निपरीक्षा है लेकिन कर्नाटक के लोगों के लिए मैंने जीवन भर अग्निपरीक्षा दी है। मैं किसानों के लिए काम कर रहा हूं लेकिन सिद्धारमैया ने इस राज्य के लिए कुछ नहीं किया है।
बहुमत परीक्षण को लेकर बेंगलूरु में पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए गए थे और पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी।
Floor Test LIVE अपडेट्स:
# राहुल जिस तरह की भाषा का पीएम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बाद उन्हें लोग पागल ही कहेंगे। शायद वो भूल गए हैं कि यह वही पीएम हैं जिन्होंने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त देश दिया है- बीजेपी नेता अनंत कुमार
What is he saying about PM Modi? This is the PM who has provided a scam less govt. If he puts such an allegation, the people will say he has lost his mind: Ananth Kumar, BJP on Rahul Gandhi's statement, 'PM is corruption.' #Karnataka pic.twitter.com/hYcCudC3EG
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे, पीएम जनादेश से बढ़कर नहीं- राहुल गांधी
# प्रधानमंत्री न सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं बल्कि वो खुद भ्रष्टाचार हैं- राहुल गांधी
# विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए पीएम ने दी छूट- राहुल गांधी
# अहंकार की सीमा होती है, बीजेपी-आरएसएस को कर्नाटक से सबक लेना चाहिए- राहुल गांधी
# बीजेपी ने जनादेश का सम्मान किया- कांग्रेस
# बीजेपी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करती- राहुल गांधी
# राष्ट्रगान से पहले बीजेपी विधायक सदन से निकले- राहुल गांधी
# हम गवर्नर के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं- एच डी कुमारस्वामी
We are waiting for invitation from the Governor's House: JD(S)'s HD Kumaraswamy on being asked when he will take oath as Chief Minister #Karnataka pic.twitter.com/Uol7BK46lg
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# बीजेपी के खिलाफ हमारे पास रिकॉर्डिंग, लोकतंत्र की जीत हुई- कांग्रेस
# सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद, हमारे किसी विधायक ने हमारा साथ नहीं छोड़ा- कांग्रेस
We would like to congratulate the MLAs of Congress, JD(S), independent as well as BSP who resisted all sorts of temptations & arm twisting by Central govt. They stood by the party principles & decision taken by the party leadership: Ghulam Nabi Azad, Congress pic.twitter.com/iy3YmAfIsG
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश में नाकाम रहे येदियुरप्पा- कांग्रेस
# सीएम येदियुरप्पा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
Bengaluru: BJP's BS Yeddyurappa reaches Raj Bhavan after resigning as Chief Minister of Karnataka. pic.twitter.com/CkmQokODy3
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# सीएम येदियुरप्पा ने मानी हार, दिया इस्तीफा, बीजेपी की सरकार गिरी
# अगर मेरी सत्ता गिर भी जाती है तो मैं कुछ नहीं हारूंगा, मेरी जिंदगी लोगों को समर्पित रहेगी: सीएम येदियुरप्पा
I will lose nothing if I lose power, my life is for the people: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/XuOrmx6LUE
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# अगर बीच में फिर से चुनाव होता है तो हमें 150 सीटें मिलेंगी, लोकसभा में हमें पूरी 28 सीटों पर जीत मिलेगी- सीएम येदियुरप्पा
# अगर हमें 104 की जगह 113 सीटें मिली होती तो हम तमिलनाडू को स्वर्ग बना देते- सीएम येदियुरप्पा
If only people would have given us 113 seats instead of 104, we would have made this state a paradise: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/3m374UKLBY
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# पीएम मोदी ने कर्नाटक की काफी मदद की- सीएम येदियुरप्पा
# मैनें पिछले दो सालों में राज्य में घूम-घूम कर लोगों से बात की, मैनें लोगों के रोते और मायूस चेहरे देखे। मैं लोगों का प्यार और स्नेह नहीं भूल सकता जो उन्होंने मुझे दिया- सीएम येदियुरप्पा
I have traveled throughout the state for the last two years and have seen pain on the faces of people. I can't forget the love & affection I received from people: CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/WaqC786K84
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# जनता ने हमें 104 सीटें देकर बहुमत प्रदान किया न कि जेडीएस को -सीएम येदियुरप्पा
People have blessed us with 104 seats. The mandate wasn't for Congress or JD(S): CM BS Yeddyurappa ahead of #FloorTest pic.twitter.com/XGGrNaZbCJ
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# विधानसभा में भाषण देते हुए भावुक हुए सीएम येदियुरप्पा
# जनता ने परिवर्तन यात्रा को सफल बनाया और सिद्धरमैया सरकार का तिरस्कार किया- सीएम येदियुरप्पा
# सिद्धारमैया ने अपने पिता की झूठी कसम खाई, कुमारस्वामी को सीएम न बनाने की कसम खाई थी- सीएम येदियुरप्पा
# चुनाव के साथ हमें जनता का समर्थन मिला, हम 40 से 104 पर पहुंचे हैं- सीएम येदियुरप्पा
# सीएम येदियुरप्पा ने विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव किया पेश
# आनंद सिंह पाटिल और प्रताप गौड़ा ने ली विधानसभा में कांग्रेस विधायक के तौर पर शपथ
# कर्नााटक फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी नेता अनंत कुमार।
Congress leaders Ghulam Nabi Azad, Ashok Gehlot, Mallikarjun Kharge with BJP leaders Ananth Kumar and Shobha Karandlaje in Karnataka's Vidhana Soudha #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/QrHEKzdtH3
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# मैं अपने भाई के साथ ताज वेस्ट में था, किसी ने मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया है। मै तो उन्हें प्रताप गौड़ा और आनंद सिंह को जानता भी नहीं। मैं तो गोल्डफिंच होटल भी नहीं गया हूं- सोमशेखर रेड्डी
I was with my brother in Taj West End. Nobody was in my contact. I don't even know who are they, Anand Singh and Pratap Gowda Patil (Congress MLAs). I did not even go to Goldfinch Hotel: Somashekara Reddy, BJP MLA & brother of Janardan Reddy to ANI pic.twitter.com/1s9IGknvL0
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और सीएस बीएस येदियुरप्पा विधानसभा के सीएम चेंबर में मौजूद।
# कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा में विधायक डीके सुरेश और दिनेश गुंडु के साथ लंच करते हुए।
Bengaluru: Congress MLA Pratap Gowda Patil seen leaving from Goldfinch Hotel for Vidhana Soudha #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/Tc9udBOHTo
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# कांग्रेस के लापता विधायक प्रताप गौड़ा बेंगलुरू के गोल्ड फिंच होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो रहे हैं।
Bengaluru: Congress MLA Pratap Gowda Patil seen leaving from Goldfinch Hotel for Vidhana Soudha #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/Tc9udBOHTo
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# प्रताप गौड़ा पाटिल वापस आ चुके हैं वो विधायक के तौर पर शपथ लेंगे और कांग्रेस के लिए वोट करेंगे। वो कांग्रेस पार्टी के भरोसे को नहीं तोड़ेंगे।- डी के शिवकुमार, कांग्रेस
Pratap Gowda Patil has come. He will take oath as an MLA then he will vote for the Congress. He will not betray Congress party: DK Shivakumar, Congress #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/a8LbKCYoyc
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि येदियुरप्पा बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे देंगे- डीके शिवकुमार, कांग्रेस
# जेडीएस के सारे विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि जेडीएस के दो विधायक गायब हैं।
# कांग्रेस के लापता विधायक आनंद सिंह बेंगलुरू के गोल्डफिंच होटल से रवाना होते हुए दिखे।
One of the 'missing' Congress MLAs Anand Singh seen leaving Bengaluru's Goldfinch hotel #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/qY77RCZfHC
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# बेंगलुरू के गोल्डफिंच होटल के बाहर में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद। इसी होटल में कांग्रेस के 2 विधायकों को बंधक बनाए जाने की खबर है।
Security tightened outside Goldfinch Hotel in Bengaluru where reportedly the two 'missing' Congress MLAs are holed up #karnatakafloortest pic.twitter.com/sEJFPvwAlS
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# लंच के लिए विधानसभा 3:30 बजे तक स्थगित, बाकी विधायक लंच के बाद में लेंगे शपथ
# सूत्रों के मुताबिक बीजेपी एमएलए जी सोमशेखर रेड्डी कांग्रेस के दो गायब विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा के साथ हैं।
# उन्होंने (बीजेपी के बी वाई विजयेंद्र) कांग्रेस के एक विधायक की पत्नी को फोन कर कहा कि वो अपने पति से येदियुरप्पा के समर्थन में वोट करने को कहें। उन्होंने कहा कि हमलोग आपके पति को मंत्रालय या 15 करोड़ रुपये दिए।- वी एस उगरप्पा, कांग्रेस
He (BJP's BY Vijayendra) called the wife of a Congress MLA & asked her to request to her husband to vote for Yeddyurappa. He said, we'll give your husband a ministry or else we'll give Rs. 15 crore to your husband: VS Ugrappa, Congress. pic.twitter.com/CwzHTy3Ol7
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# पूरे विश्व के सामने आज बीजेपी का पर्दाफ़ाश हो जाएगा। वह जानते हैं कि उनके पास सिर्फ 104 सीटें हैं इसके वाबजूद वो हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं। फ़िलहाल हमारे दो विधायक विधानसभा में नहीं आए हैं वो जब भी आएंगे हमें समर्थन देंगे।- वीरप्पा मोइली, कांग्रेस
BJP will be exposed to the whole world. They know very well that they are 104, still they are trying everything & anything to buy our MLAs. But, our MLAs are intact. Two of our MLAs are still not here, whenever they come they will surely support us: Veerapa Moily, Congress pic.twitter.com/T6SjtoWJm9
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# जो कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा उन्होंने यह क्यों नहीं कहा न खरीदूंगा न खरीदने दूंगा- कपिल सिब्बल
# आज बहुमत परीक्षण में जो जीतेगा वही सिकंदर- कपिल सिब्बल
# दो कांग्रेस विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक नहीं पहुंचे विधानसभा, शाम 4 बजे होने है फ्लोर टेस्ट।
Two Congress MLAs Anand Singh & Pratap Gowda Patil have not yet come to the assembly for oath-taking. #FloorTest to be held at 4 pm today. #Karnataka pic.twitter.com/I5zInGgWAn
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# विधानसभा में सिद्धारमैया ने ली विधानसभा के सदस्य की सदस्यता की शपथ।
# विधानसभा के सदस्य के तौर पर सीएम येदियुरप्पा ने ली शपथ।
# कांग्रेस के दो विधायक विधानसभा से गैरहाजिर।
# सीएम बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस से सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और बीजेपी के बी श्रीरामुलु विधान सभा के अंदर पहुंचे।
# येदियुरप्पा व श्रीरामूलू ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा, स्पीकर को सौंपा त्यागपत्र।
After winning assembly elections, B Sriramulu & BS Yeddyurappa have resigned from Lok Sabha, their resignations have been accepted by the Speaker. (file pics) #Karnataka pic.twitter.com/085VcK6jwv
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच गए हैं। वो बस में सबसे अगली सीट पर बैठे थे और विक्टरी साइन दिखा रहे थे।
# मेरे लिए आज का दिन महत्वपूर्ण नहीं है, वह भविष्य में आएगा। 4 बजे तक बीजेपी हमारे विधायकों को खींचने की कोशिश करेगी लेकिन कोई उधर नहीं जाने वाला है। मैं और सिद्धारमैया एक साथ जाएंगे।- एचडी कुमारस्वामी
# कांग्रेस विधायक होटल हिल्टन से विधानसभा के लिए निकले।
# सिद्धारमैया पहुंचे विधानसौध, शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट
# पार्टी की बैठक के लिए बीजेपी विधायकों को लेकर शांगरी-ला होटल पहुंची बस।
Bus carrying BJP MLAs arrives at Shangri-La hotel in Bengaluru for the party legislature meeting. They will then be taken to the Assembly. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/A9qUVOJWBR
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# रामलिंगा रेड्डी ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के साथ न होेने पर कहा- वह शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं है लेकिन वह हमारे संपर्क में है। उन्हें आज विधानसौधा आना होगा। वह हमारे साथ हैं और हमारे लिए वोट करेंगे।
# कर्नाटक के अस्थायी विधानसभा स्पीकर पहुंचे विधान सौधा। शाम 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट।
Visuals of KG Bopaiah, the pro-tem speaker, at Vidhana Soudha in Bengaluru. #FloorTest to be held at 4 pm today. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/mruC7F7FZg
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा- हम 100 प्रतिशत बहुमत साबित करेंगे। मैं वह सभी निर्णय लूंगा जो मैंने कर्नाटक की जनता से प्रोमिस किया है।
# विधानसभा के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम। शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट होगा।
Visuals of security outside Vidhana Soudha in Bengaluru. #FloorTest to be held at 4 pm today. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/sfA8STkMt7
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# संख्या बीजेपी के ख़िलाफ़ है और कांग्रेस के पक्ष में है। सभी विधायक हमे समर्थन दे रहे हैं सरकार हमलोग बनाएंगे।- ग़ुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस
Numbers are against BJP. Numbers are in favor of us. MLAs are in our favour. We will form the govt: Ghulam Nabi Azad, Congress on #FloorTest in the Karnataka Assembly today #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/rASaQJnwrq
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है फ्लोर टेस्ट हमलोग जीतेंगे। बीजेपी बहुमत साबित करने में जुटी हे और वह ऐसा नहीं कर पाएगी।- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस
# येदियुरप्पा सुबह 9 बजे पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग के लिए शांगरी-ला होटल के लिए प्रस्थान करेंगे।
CM BS Yeddyurappa to leave for Shangri-La hotel at 9 am for the party legislature meeting, He will then leave for the Assembly with others. (file pic) #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/Bum21suFV2
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# कांग्रेस विधायकों को लेकर दूसरी बस बेंगलुरू के हिलटन होटल पहुंची।
Second bus, carrying Congress MLAs, arrived at Hotel Hilton in Bengaluru. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/IHJLqAGicn
— ANI (@ANI) May 19, 2018
# विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए हैदराबाद से बेंगलुरू पहुंचे कांग्रेस विधायक
# बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में ऐहतियातन धारा 144 लगा दी गई है।
# के जी बोपैया मामले में 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।
# के जी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
शनिवार को पूरे देश की नजर इस बात पर टिकी है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। वहीं बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के दिग्गज नेता आज होने वाले शक्ति परीक्षण के लिए जोड़तोड़ की राजनीति में जुटे हैं।
बैठक के दौरान शनिवार को सदन में बीजेपी के बहुमत परीक्षण के दौरान पार्टी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। जनता दल (सेकुलर) के नेता कुमारस्वामी, कांग्रेस के सिद्धारमैया और दोनों दलों के वरिष्ठ नेता ताज कृष्णा होटल में बैठक में शामिल हुए।
कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हैदराबाद ले जाने के कुछ ही घंटों के बाद दोनों नेता भी हैदराबाद पहुंचे।
सिद्धारमैया ने होटल ताज कृष्णा पहुंचकर शनिवार को बहुमत परीक्षण के संबंध में विधायकों से चर्चा की।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, 'वरिष्ठ नेता ने विधायकों को शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी को पराजित करने के लिए सामंजस्य बिठाने का निर्देश दिया। बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए।'
कुमारस्वामी ने भी हैदराबाद के नोवोटल होटल में जाकर अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की।
Source : News Nation Bureau