कर्नाटक चुनाव 2018: राहुल ने पेश की पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड, दिया एफ ग्रेड

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को 'एफ' ग्रेड दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को 'एफ' ग्रेड दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव 2018: राहुल ने पेश की पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड, दिया एफ ग्रेड

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को 'एफ' ग्रेड दिया है।

Advertisment

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिये राजनीति तेज हो गई है और एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्य होने के कारण कर्नाटक के किसानों के 8,500 करोड़ की कर्जमाफी या न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई योगदान नहीं दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है बल्कि प्राइवेट कंपनियों को ही फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसानों को ज्यादा मिलना चाहिये।

 Mr Modi’s Report Card

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कर्नाटक के किसानों की कांग्रेस सरकार ने अनदेखी की है।

और पढ़ें: FACEBOOK का ऑकुलस गो वीआर हेडसेट दुनियाभर में लॉन्च

कर्नाटक चुनाव के दिन नज़दीक आते जा रहे हैं और दोनों दलों के नेताओं ने हमले तेज़ कर दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को 15 मिनट तक बिना देखे बोलने की चुनौती दी थी।

वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि पीएम मोदी पेपर देख कर ही येदियुरप्पा सरकार की उपलब्धियां गिना दें।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: स्कूल बस पर हमले से घाटी में नाराज़गी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Rahul report card
Advertisment