कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ लगी याचिका, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

राष्ट्रीय हिंदू सेना अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपील में कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ लगी याचिका, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

राष्ट्रीय हिंदू सेना अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक (twitter)

राष्ट्रीय हिंदू सेना अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपील में कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला दिया है।

Advertisment

मुथालिक ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि आयोग कांग्रेस को यह निर्देश दे हि पार्टी घोषणा पत्र से धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली अपील को हटाए। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए स्वीकृति दे दी है। गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई होगी।

उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद धर्म के आधार पर कई तरह की नई योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं की हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत

मुथालिक ने कोर्ट में दलील पेश की है कि संविधान की धारा 15 और 27 में धर्म के आधार पर वोट मांगना निषेध बताया गया है। यह जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 का भी उल्लंघन करता है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 27 तारीख को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं की गई हैं।

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

Source : News Nation Bureau

Rashtriya Hindu Sena Karnataka Supreme Court Plea elections Karnataka election 2018 Congress manifesto karnataka Pramod Muthalik karnataka elections
      
Advertisment