कर्नाटक चुनाव: आज मचेगा सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक चुनाव से पहले प्रचार के अपने तीसरे दौर पर राज्य का दौरा करेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: आज मचेगा सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

पीएम मोदी और राहुल गांधी (PTI)

कर्नाटक चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रचार अभियान के तीसरे दौरे पर जाएंगे।

Advertisment

पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं की सूची तैयार की है जो अगले कुछ दिनों तक कर्नाटक में सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के साथ की थी जिसमें उन्होंने राहुल के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार किया था। प्रधानमंत्री के प्रचार का अगला दौर 5 मई को तुमाकुरु में होगा।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से आंठवी बार चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। अपने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को फिर से शुरू करने के लिए राहुल गांधी दक्षिणी राज्य के बीदर, कलबुर्गी (गुलबर्गा), गडग और हावेरी जिलों का दौरा करेंगे।

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के बाद राहुल गांधी 7 मई से 10 मई तक फिर से राज्य का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi karnataka elections rahul gandhi
      
Advertisment