कर्नाटक नतीजों को लेकर एनसीपी और ठाकरे बंधुओं ने ईवीएम पर जताया संदेह

लंबे समय से ईवीएम के प्रबल विरोधी रहे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कर्नाटक के नतीजों पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह ईवीएम की जीत है।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कर्नाटक नतीजों को लेकर एनसीपी और ठाकरे बंधुओं ने ईवीएम पर जताया संदेह

प्रतीकात्मक चित्र

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी शिवसेना, विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के नतीजों की घोषणा होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल उठाए।

Advertisment

लंबे समय से ईवीएम के प्रबल विरोधी रहे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कर्नाटक के नतीजों पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह ईवीएम की जीत है।'

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं कर्नाटक के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं, चाहे वे बीजेपी के हो या कांग्रेस के।'

उन्होंने कहा हालांकि ईवीएम का रहस्य अभी तक सुलझा नहीं है। सभी संदेहों को दूर करने के लिए बैलेट पेपर वोटिंग जरूरी है।

और पढ़ें: UP: वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 16 लोगों की मौत, 50 से अधिक फंसे, पीएम ने जताया दुख

ठाकरे ने कहा, 'अगर बीजेपी खुद को लेकर बहुत आश्वस्त है तो पूरे भारत में हमेशा के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग की घोषणा कर दे। इसके बाद विपक्ष भी चुप हो जाएगा।'

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी को कर्नाटक के उन क्षेत्रों में इतने वोट कैसे मिल सकते हैं, जहां वह इतनी कमजोर रही है। 

एनसीपी ने कहा, 'यह ईवीएम की भूमिका पर सवाल उठाता है। भारत निर्वाचन आयोग को ईवीएम को लेकर लोगों के डर पर ध्यान देना चाहिए और बैलेट पेपर से वोट डलवाने चाहिए। इसमें थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन यह सभी आशंकाओं को दूर कर देगा। इसलिए आयोग को इस पर विचार करना चाहिए।'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उद्धव ने कहा कि उसके उम्मीदवार राज्य चुनाव में जीतते हैं लेकिन उप चुनाव में हार जाते हैं।

शिवसेना भी लंबे समय से ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध करती रही है।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटे का शव कंधे पर ले जाना पड़ा

Source : IANS

karnataka elections election commission Karnataka Jayant Patil
      
Advertisment