कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने कहा-सिद्धारमैया ने की अनदेखी, किसान उनके प्रति संवेदशील सरकार चुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की अनदेखी के कारण फसल बीमा योजना का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल पाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की अनदेखी के कारण फसल बीमा योजना का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल पाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने कहा-सिद्धारमैया ने की अनदेखी, किसान उनके प्रति संवेदशील सरकार चुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की अनदेखी के कारण फसल बीमा योजना का लाभ यहां के किसानों को नहीं मिल पाया है।

Advertisment

किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील सरकार जो किसानों के विकास के लिये काम करती हो ऐसी सरकार की राज्य को जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'हमें किसानों को विश्वास दिलाना होगा कि एक ऐसी सरकार लानी है जो उनके मुद्दों को लेकर काफी संवंदशील हो।'

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिये हर पहल पर बारीकी से ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा, 'हमने अधिसूचित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुणा बढ़ा दिया है।'

कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि कर्नाटक के 1 करोड़ किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड मिल चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे नेगलू योगी से बात करने का अवसर मिला है।

और पढ़ें: मोदी-शी मुलाकात का असर, LAC पर शांति बनाए रखने पर चर्चा

उन्होंने कहा कि जो परिणाम 70 साल में नहीं मिले वे 2022 तक मिलेंगे। कर्नाटक में कई परियोजनाओं पर काम जारी है।

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किा था। उनके 15 मिनट वाले बयान पर

उन्होंने कहा कि वह नामदार है और हम कामदारों की क्‍या हैसियत। उन्होंने कहा कि हम अच्‍छे कपड़े भी नहीं पहन सकते तो आपके साथ कहां बैठ सकते हैं।

और पढ़ें: जस्टिस जोसफ की नियुक्ति को लेकर कॉलेजियम की बैठक आज

Source : News Nation Bureau

PM modi kisan morcha Siddharamaih government
      
Advertisment