चुनाव आयोग ने कहा- कर्नाटक में पिछले चुनाव से आठ गुणा ज्यादा प्रलोभन सामग्री जब्त

कर्नाटक विधानसभा के लिये जनता ने अपना मत ईवीएम मे कैद कर दिया है लेकिन इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिये प्रलोभन भी खूब देने की कोशिश की।

कर्नाटक विधानसभा के लिये जनता ने अपना मत ईवीएम मे कैद कर दिया है लेकिन इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिये प्रलोभन भी खूब देने की कोशिश की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने कहा- कर्नाटक में पिछले चुनाव से आठ गुणा ज्यादा प्रलोभन सामग्री जब्त

कर्नाटक विधानसभा के लिये जनता ने अपना मत ईवीएम मे कैद कर दिया है लेकिन इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिये प्रलोभन भी खूब देने की कोशिश की।

Advertisment

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि इस बार के चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता को वोटों के लिये तमाम लालच देने की कोशिश की। आयोग का कहना है जनता को देने के लिये जो कैश और सामान आदि जब्त किये गए हैं वो पिछले चुनाव की अपेक्षा 8 गुणा ज्यादा थे।

आयोग ने बताया, '94 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं, 24.78 करोड़ की शराब, इसके अलावा करीब 66 करोड़ के सामान जैसे साड़ियां, गाड़ियां, धोतियां, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अभी तक जब्त किये गए। जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 8 गुणा ज्यादा है।'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 222 सीटों पर हो रहा मतदान ख़त्म हो गया है। ऐसे में लोगों को अब 15 मई का इंतज़ार है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आएगा।

वहीं एग्जिट पोल की माने तो कर्नाटक विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। न्यूज़ नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को कुल 38 प्रतिशत वोट मिला है और उसे कुल 99-108 सीट मिलने की संभावना है।

और पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण माहौल में 70 प्रतिशत मतदान

Source : News Nation Bureau

election commission Liquor karnataka elections Cash
Advertisment